USDINR Trading Strategy : डॉलर इंडेक्स में अभी चिंता की बात नहीं दिखती
मौजूदा स्तरों पर भी डॉलर इंडेक्स में मुझे बहुत ज्यादा चिंता नहीं दिखती है। इसका व्यवहार असल में 103-104 डॉलर के आसपास देखने वाला होगा। इन स्तरों पर इसका आकलन करने की जरूरत होगी, तब तक इसमें मेरे हिसाब से डरने की कोई बात नहीं है।