निफ्टी और सन टीवी नेटवर्क बेचें, एनटीपीसी खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (23 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और सन टीवी नेटवर्क (Sun Tv Network) के शेयर बेचने, जबकि एनटीपीसी (NTPC) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (23 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए थर्मेक्स (Thermax), ग्लेन फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals), इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange), बाटा इंडिया (Bata India) और एल्गी इक्विपमेंट्स (Elgi Equipments) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।