शेयर मंथन में खोजें

महाराष्ट्र में 288 और हरियाणा में 90 विधानसभा सभा सीटों पर मतदान जारी

आज 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है।

इस समय हरियाणा में अकेले भाजपा, जबकि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार है। जानकारों के मुताबिक दोनों राज्यों में मौजूदा सरकारों की ही वापसी की पूरी संभावना है। दोनों राज्यों में आज एक ही चरण में मतदान पूरा होगा, जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को आयेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मतदाताओं से मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने को कहा है। दोनों राज्यों में शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 89,722,019 मतदाता हैं, जिनके लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था है। राज्य में कुल 3,237 प्रत्याशी चुनावी मौदान में हैं। उधर हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 18,282,570 है, जबकि कुल 1,169 प्रत्याशी हाथ आजमा रहे हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा ने सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं महाराष्ट्र में गठबंधन के चलते भाजपा ने 150 और शिवसेना ने 126 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।
इन दो राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत 18 राज्यों की 63 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव चल रहा है। इनमें कर्नाटक की 15, उत्तर प्रदेश की 11, बिहार और केरल की 5-5, पंजाब, गुजरात और असम की 4-4, सिक्किम की 3, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु की 2-2, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा और तेलंगाना की 1-1 सीट शामिल है। महाराष्ट्र में एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"