शेयर मंथन में खोजें

ल्यूपिन के लाभ में 48% की कमी, शेयर लुढ़के

फार्मा क्षेत्र की कंपनी ल्यूपिन के लाभ में 48% की कमी आयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 88.14 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 170.28 करोड़ रुपये था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 547.05 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 3.10 बजे 1.3% की गिरावट के साथ 558.05 रुपये पर था।

भारत पेट्रोलियम के लाभ में 174% की वृद्धि, शेयर चढ़े

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के लाभ में 174% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 799.84 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 291.30 करोड़ रुपये था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 387.40 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 2.55 बजे 1.7% की उछाल के साथ 385.05 रुपये पर था।

बजाज हिंदुस्तान को 55.9 करोड़ रुपये का घाटा

बजाज हिंदुस्तान को अक्टूबर-दिसंबर,2008 की तिमाही में 55.94 करोड़ का घाटा हुआ है। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर, 2007 की इसी तिमाही में कंपनी को  29.67 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 1.55 बजे कंपनी का शेयर भाव 3.6% की कमजोरी के साथ 55.10 रुपये पर है, हालाँकि आज के कारोबार में यह 54.55 रुपये के निचले स्तर तक चला गया था।

मारुति सुजुकी के लाभ में 54% की कमी

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लाभ में 54.27% की कमी आयी है। कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 213.57 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का लाभ 467.04 करोड़ रुपये था। इस दौरान मारुति सुजुकी की आय में भी कमी आयी है। दिसंबर 2008 में खत्म तिमाही में कंपनी की आय 4803.50 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 4844.80 करोड़ रुपये रही थी। 

महँगाई दर में हल्की बढ़ोतरी

महँगाई दर में पिछले हफ्ते की तुलना में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 17 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में बढ़ कर 5.64% हो गयी है। पिछले साल ठीक इसी अवधि में महँगाई दर 4.45% रही थी। 10 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में महँगाई दर 5.60% दर्ज की गयी थी। गौरतलब है कि अगस्त 2008 में 12.91% के उच्चतम स्तर पर जाने के बाद इसमें गिरावट  का सिलसिला शुरू हो गया था।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"