शेयर मंथन में खोजें

मारुति सुजुकी के शेयर में गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में मारुति सुजुकी के शेयर भाव में कमजोरी दिख रही है। आज के कारोबार में एक समय 512.10 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 2.23 बजे 3.67% की कमजोरी के साथ 517.75 रुपये पर है। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है।

एनएमडीसी के लाभ में 47% की वृद्धि, शेयर चढ़े

एनएमडीसी के लाभ में 47% की वृद्धि हुई है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 1424.95 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 968.22 करोड़ रुपये था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 2.11 बजे कंपनी का शेयर भाव 7.9% की बढ़त के साथ 158.80 रुपये पर है।

जेएसडब्लू स्टील को 127 करोड़ रुपये का घाटा, शेयर गिरे

धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेएसडब्लू स्टील को अक्टूबर-दिसंबर,2008 की तिमाही में 127.5 करोड़ का घाटा हुआ है। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर, 2007 की इसी तिमाही में कंपनी को  355.37 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 1.57 बजे कंपनी का शेयर भाव 3.9% की कमजोरी के साथ 186.40 रुपये पर है, हालाँकि आज के कारोबार में यह 178.00 रुपये के निचले स्तर तक चला गया था।

मेतास इन्फ्रा ने फिर छुआ लोअर सर्किट

मेतास इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है, हालाँकि विभिन्न समाचार माध्यमों में इस आशय की खबर है कि दक्षिणी रेल ने मेतास को दिये गये 250 करोड़ रुपये से अधिक के ठेकों को जारी रखने का फैसला किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी मेतास इन्फ्रा के शेयर ने लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार चौदह कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है।  बीएसई में आज बुधवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% गिर कर 81.85 रुपये तक चला गया। गौरतलब है कि इससे पहले खबर आयी थी कि महाराष्ट्र सरकार ने मेतास इन्फ्रा को दिये गये करीब 480 करोड़ रुपये के ठेकों को रद्द कर दिया है।

यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर में उछाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर भाव में बढ़त का रुख है। कंपनी का शेयर भाव आज के कारोबार में 578 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 1.50 बजे 14.4% की बढ़त के साथ 567.95 रुपये पर था। विभिन्न समाचार माध्यमों में ऐसी खबर आ रही है कि दिग्गज कंपनी डियाजियो द्वारा युनाइटेड स्पिरिट्स में हिस्सेदारी खरीदी जा सकती है। 21 जनवरी को यूनाइटेड स्पिरिट्स का शेयर 736.75 रुपये पर बंद हुआ था। लेकिन कंपनी के शेयर गिरवी रखे जाने की खबरें आने के बाद बीएसई में इसके शेयर में गिरावट का रुख आ गया था। 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"