शेयर मंथन में खोजें

...तो सेबी के लिए मामला बनता है

पृथ्वी हल्दिया, एमडी, प्राइम डेटाबेस

बाजार में कभी हर निवेशक के पास एक बराबर सूचनाएँ नहीं होती हैं। अगर आप खुद अपनी खोजबीन और शोध (रिसर्च) करके कुछ सूचनाएँ हासिल करते हैं और उसके आधार पर निवेश का कोई फैसला करते हैं, तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन अगर किसी को कोई अतिरिक्त जानकारी खुद कंपनी से मिली है, या उसने गलत साधनों का इस्तेमाल करके कंपनी से वह सूचना निकाल ली है और उसके आधार पर उसने कोई सौदा या निवेश किया है तो यह इनसाइडर ट्रेडिंग का मामला है।

एलएंडटी की इनसाइडर ट्रेडिंग : सेबी कहाँ है?

राजीव रंजन झा

एलएंडटी के सीएमडी ए एम नाइक ने इस कंपनी पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाने का एक और कारण दे दिया है। उन्होंने एलएंडटी के निवेशकों को भरोसा दिलाने की कोशिश में यह दावा कर दिया है कि उनके पास सत्यम के बारे में ऐसी काफी जानकारियाँ हैं जो सबके सामने नहीं हैं, और उन्हीं जानकारियों के आधार पर वे सत्यम में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। जनाब, इनसाइडर ट्रेडिंग और क्या होती है?

निफ्टी 2,800-40 तक जाने पर मुनाफावसूली की संभावना

सौरभ मित्तल, एमडी, स्वदेशी क्रेडिट शेयर ब्रोकर्स

कल शेयर बाजारों में आयी मजबूती के पीछे एक वजह भारतीय रिजर्व बैंक का यह बयान था कि व्यवस्था में नकदी की स्थिति बेहतर है और ऐसा ही बने रहने की संभावना है। सोमवार को अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में भी बढ़त रही थी। कल सुबह निक्केई में भी अच्छी मजबूती दिख रही थी। इसका भी सकारात्मक असर हमारे शेयर बाजारों पर पड़ा।

डॉव चढ़ा, एशियाई शेयर बाजार मिले-जुले

अमेरिकी अर्थजगत में मिली-जुली खबरें आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में चले उतार-चढ़ाव के क्रम के बाद आखिरकार डॉव जोंस में 59 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी। आज बुधवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है। कांफ्रेंस बोर्ड द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार कंज्यूमर कान्फिडेंस सूचकांक दिसंबर के 38.6 से लुढ़क कर जनवरी महीने में 37.7 तक चला गया।

सत्यम ने गोल्डमैन और एवेंडस को बनाया निवेश बैंकर

satyam computerसत्यम कंप्यूटर सर्विसेज की 26 और 27 जनवरी को चली दो दिनों की बैठकों के बाद भी कंपनी के नये सीईओ और सीएफओ की नियुक्तियों पर फैसला नहीं हो सका है। हालाँकि सत्यम के निदेशक बोर्ड ने आज गोल्डमैन सैक्स और एवेंडस को विभिन्न रणनीतिक विकल्पों की तलाश करने के लिए निवेश बैंकर नियुक्त करने का ऐलान किया। कंपनी ने इन्हें रणनीतिक निवेशक की तलाश करने, इच्छुक निवेशकों से आशय-पत्र (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) हासिल करने और इस प्रक्रिया के बारे में उचित पारदर्शी तरीका अपनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"