शेयर मंथन में खोजें

लगातार आठवें दिन मेतास इन्फ्रा ने छुआ लोअर सर्किट

मेतास इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी इसने लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार आठ कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है।  बीएसई में आज सोमवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% गिर कर 111.20 रुपये तक चला गया। मेतास इन्फ्रा के शेयरों के लोअर सर्किट छूने का यह सिलसिला 7 जनवरी 2009 से शुरू हुआ था, जो अब तक नहीं रुका है।

गुजरात एनआरई कोक का लाभ 73.4% घटा, शेयरों में गिरावट

गुजरात एनआरई कोक के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 73.46% की कमी आयी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दोपहर 12.17 बजे कंपनी का शेयर भाव 5.28% की गिरावट के साथ 26.90 रुपये पर था। कंपनी द्वारा जारी किये गये अनऑडिटेड नतीजों के अनुसार, इसका कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 49.97 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर 13.26 करोड़ रुपये रह गया है।

जयप्रकाश एसोसिएट्स के लाभ में 6.23% की बढ़त

जयप्रकाश एसोसिएट्स के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 6.23% की बढ़ोतरी हुई है। जयप्रकाश एसोसिएट्स द्वारा जारी किये गये अनऑडिटेड नतीजों के अनुसार, इसका लाभ कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 155.80 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़ कर 165.51 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आमदनी  2007 की इसी तिमाही के 10.01 अरब रुपये के मुकाबले बढ़ कर 14.47 अरब रुपये हो गयी है।

जेट और किंगफिशर के शेयरों में गिरावट

भारतीय शेयर बाजारों में आज के कारोबार में जेट एयरवेज और किंगफिशर एयरलाइन्स के शेयरों में गिरावट का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 11.05 बजे जेट एयरवेज में 3.3% और किंगफिशर एयरलाइंस में 2.6% की कमजोरी है। किंगफिशर एयरलाइन्स के चेयरमैन विजय माल्या ने कहा है कि जेट एयरवेज और किंगफिशर एयरलाइन्स के बीच प्रस्तावित गठबंधन अगले छः महीने में पूरी तरह से काम करने लगेगा।

तिमाही नतीजों के संकेत

राजीव रंजन झा

अभी तीसरी तिमाही के नतीजों का पहला हफ्ता ही गुजरा है। इसलिए इन नतीजों पर कोई अंतिम टिप्पणी नहीं की जा सकती। लेकिन शुरुआती संकेतों से एक अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि वास्तव में ये नतीजे बाजार की सोच के कितने पास या उससे कितने दूर हैं।
मोटे तौर पर हमें बीते हफ्ते आईटी क्षेत्र और बैंकिंग क्षेत्र के कुछ नतीजे देखने को मिले। इनमें इन्फोसिस ने बाजार को चौंकाया, तो टीसीएस के नतीजों ने बाजार एक हद तक मायूस ही किया। लेकिन जैसा कि मैंने शुक्रवार को अपनी टिप्पणी में लिखा था, टीसीएस के नतीजों को भी एकदम से कमजोर नहीं कहा जा सकता। भले ही इन्फोसिस के नतीजों वाली चमक टीसीएस के नतीजों में न दिखी हो, लेकिन अंदरुनी मजबूती दिखाने वाली तमाम बातें इनमें जरूर रही हैं।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"