शेयर मंथन में खोजें

टीसीएस: कम है, पर दम है

राजीव रंजन झा

कई बार कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजों को देख कर आप सिर खुजाते रहते हैं कि ऊपर-ऊपर से आमदनी-मुनाफे के आँकड़े तो बड़े अच्छे लग रहे हैं, लेकिन अंदर से कामकाजी स्तर पर वह मजबूती नजर नहीं आ रही। सत्यम कांड के बाद ऐसे आँकड़ों को देखने के लिए बाजार कौन-सा चश्मा पहनेगा, यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। लेकिन कल देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने जो नतीजे सामने रखे हैं, उसमें मुझे कुछ उल्टा ही मामला दिख रहा है। यहाँ ऊपर-ऊपर आमदनी और मुनाफे के आँकड़े तो बड़े फीके लग रहे हैं, लेकिन कामकाजी स्तर पर कंपनी बेहद मजबूत नजर आ रही है।

डॉव जोंस में मामूली बढ़त, एशिया में हरियाली

अमेरिकी बैंकों को सरकारी सहायता मिलने की उम्मीद के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को दोपहर बाद के सत्र में खरीदारी वापस लौटी और डॉव जोंस में 12 अंकों की मामूली मजबूती दर्ज की गयी। इस तरह डॉव जोंस लगातार सात सत्रों में गिरावट दर्ज करने से बच गया। आज सुबह एशियाई बाजारों में बढ़त दिख रही है।

सत्यम के बोर्ड में तीन नये सदस्य शामिल

केंद्र सरकार ने संकट में फंसी आईटी सेवा कंपनी सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के निदेशक बोर्ड में तीन नये सदस्यों को  नामांकित करने का फैसला किया है। उद्योग संगठन सीआईआई के चीफ मेंटर तरुण दास, आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष टी एन मनोहरन और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सूर्यकांत बालकृष्णन सत्यम के बोर्ड में शामिल किये गये हैं।

सत्यम को राहत पैकज नहीं: केंद्र सरकार

केंद्र सरकार सत्यम कंप्यूटर को राहत पैकेज नहीं देगी। केंद्र ने गुरुवार को यह स्पष्ट करते हुए कहा कि  मगर सरकार इस बात की पूरी कोशिश करेगी कि सत्यम के कर्मचारियों की नौकरी बची रहे। केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सत्यम कंप्यूटर को बचाने का फैसला नये बोर्ड को करना है। सत्यम में जो गड़बड़ियां हुईं, उसका बोझ केंद्र सरकार किसी भी तरह से नहीं उठाएगी।

महंगाई दर में गिरावट कायम

महंगाई दर में गिरावट कायम है। 3 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में महंगाई दर घट कर 5.24% रह गयी है। गौरतलब है कि 27 दिसंबर 2008 को खत्म हुए हफ्ते में यह 5.91% थी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"