मुकेश अंबानी ने स्टील किंग मित्तल को पछाड़ा
सबसे अमीर भारतीयों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी ने स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल को पछाड़ दिया है। अब मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं। इस बारे में अमेरिका स्थित कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स ने 40 सबसे अमीर भारतीयों की एक सूची जारी की है।
फोर्ब्स पत्रिका ने सूची जारी करते हुए बताया कि डालर के मुकाबले रुपये में हो रही गिरावट के मद्देनजर कमजोर शेयर बाजार के कारण भारत के 40 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में करीब 60% की गिरावट आई। फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति अब 139 अरब डालर की है जो सिर्फ एक साल पहले 351 अरब डालर थी। वहीं, फोर्ब्स एशिया ने एक बयान में कहा कि भारतीय उद्योपतियों के लिए यह कठिनाइयों भरा समय है। भारतीय शेयर बाजार में पिछले दिनों में 48% की गिरावट आई। डालर के मुकाबले रुपये में 24% की गिरावट दर्ज हुई। इस साल फोर्ब्स की सूची में जगह बनाने के लिए 76 करोड़ डालर है जो पिछले साल के मुकाबले 84 करोड़ डालर कम है।