मैक्वेरी की सूची में शामिल शेयर बाजार के ये नगीने दिलायेंगे मोटा मुनाफा, क्या आपके पास हैं?
शेयर बाजार गोते खा रहा है। कभी-कभी राहत की फुहार जैसी तेजी आती है, लेकिन ये टिकती नहीं है। इस भँवर में फँसे निवेशक के सामने महत्वपूर्ण सवाल ये उठता है कि वह कहाँ निवेश करे? हाल-फिलहाल में इस सवाल का सीधा जवाब शायद ही किसी के पास हो, लेकिन ब्रोकिंग फर्म मैक्वेरी ने अपने चुनिंदा शेयरों की फेहरिस्त जारी कर की है। इस लिस्ट में मैक्वेरी ने अपने हिसाब से भारतीय शेयर बाजार के कुछ नगीने चुनें हैं जो आपको मुनाफा दिलवाने का माद्दा रखते हैं।