डॉलर को कमजोर कर अमेरिका का व्यापार घाटा नियंत्रित तो नहीं करना चाहते ट्रंप?
दिन बीतने के साथ साथ रुपया मजबूत और डॉलर कमजोर हो रहा है। 6 मुद्राओं (स्विस फ्रैंक, यूरो, जापानी येन, ब्रिटिश पाउंड, कैनेडा का डॉलर, और स्वीडेन का क्रोना) वाला डॉलर सूचकांक 100 के स्तर के नीचे फिसल कर 3 साल के निचले स्तरों पर पहुँच गया है, जबकि इसी साल 13 जनवरी को ये 110 तक पहुँच गया था। लेकिन तब से जो गिरावट शुरू हुई है वो थमने का नाम नहीं ले रही।