आरबीआई देश के आर्थिक विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध : डीके श्रीवास्तव
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में रेपो दर में लगातार दूसरी बार 25 आधार अंकों की कटौती करने का फैसला और नीतिगत रुख में बदलाव कर उदार रुख अपनाया है। ईवाई इंडिया के चीफ पॉलिसी एडवाइजर डीके श्रीवास्तव ने आरबीआई के मौद्रिक नीति घोषणाओं पर कहा कि आरबीआई द्वारा लगातार दूसरी बार नीतिगत दरों में 25 आधार अंकों की कटौती और रुख में बदलाव कर इसे उदार बनाना भारत की जीडीपी वृद्धि की संभावनाओं की रक्षा करने की उसकी इच्छा को दर्शाता है, जिससे वह सुनिश्चित करना चाहता है कि वैश्विक टैरिफ उथल-पुथल के बावजूद ये 6.5% से नीचे न गिरे। आरबीआई मानता है कि वैश्विक अनिश्चितताओं का भारत की विकास संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।