मंगलवार 25 जुलाई : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)
उच्चतम न्यायालय ने सहारा सेबी मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि अगर सहारा प्रमुख सुब्रत राय (Subrata Roy) ने 7 सितंबर तक न्यायालय में 1,500 करोड़ रुपये जमा नहीं कराये, तो सहारा समूह की पुणे स्थित ऐंबी वैली को नीलाम करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी।