शनिवार 15 अक्टूबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया (Air India) को पिछले कारोबारी साल में 105 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ (Operating Profit) हुआ। ईंधन खर्च में कमी और यात्री संख्या में बढ़ोतरी के कारण कंपनी ने 10 वर्षों में पहली बार परिचालन लाभ दिखाया है।