ईपीएफओ ने दी बड़ी राहत, ऑटो सेटलमेंट एडवांस क्लेम 1 लाख से बढ़कर 5 लाख हुआ
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पिछले कुछ समय में सदस्यों को कई राहतें दी हैं। अब इसी तरह की एक और राहत देते हुये ईपीएफओ ने पीएफ खाते से ऑटोमेटेड तरीके से पैसे निकालने की सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। अब कर्मचारियों को पीएफ खाते से 5 लाख तक की रकम निकालने के लिए मैन्युअल सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।