डॉलर में कमजोरी के बावजूद रुपया खस्ताहाल, इन कारणों से नहीं संभल पा रही भारतीय मुद्रा
डॉलर इंडेक्स भले ही 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुँच गया हो और अमेरिकी मुद्रा की ये गिरावट कई कमोडिटी को सहारा दे रही हैं, कई बाजारों में जोश भरने का काम कर रही हो लेकिन इससे रुपये की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। 10 मार्च 2025 को डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सबसे निचले स्तरों तक फिसल गया।