हल्की उम्मीदें बजट से
राजीव रंजन झा
इस अंतरिम बजट से शेयर बाजार की उम्मीदें हाल के दिनों में घटती-बढ़ती रही हैं। पहले बाजार ने सोचा कि अंतरिम बजट है, इससे क्या उम्मीदें लगायें! फिर ध्यान में आया कि इसके ठीक बाद चुनाव होने हैं, इसलिए सरकार कुछ लॉलीपॉप बाँटने का लालच नहीं छोड़ पायेगी। इसलिए कुछ-न-कुछ फायदा तो मिलेगा ही। फिर उम्मीदें बढ़ने लगीं और धीरे-धीरे लोग उतनी ही दमदार उम्मीदें बाँधने लगे, जितनी उम्मीदें आम बजट से करते हैं।
देवेन चोकसी, एमडी, केआर चोकसी सिक्योरिटीज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में रिलायंस पावर के शेयर भाव में बढ़त का रुख है। कंपनी का शेयर भाव आज के कारोबार में 109 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 3.19 बजे 5.14% की बढ़त के साथ 108.45 रुपये पर था। अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर को झारखंड के तिलैया में 4000 मेगावॉट की विद्युत परियोजना पर कार्य करने लिये आशय पत्र मिल गया है।