भारत की जीडीपी 5.6% की दर से बढ़ेगी: ईआईयू
जानी-मानी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक पत्रिका इकोनॉमिस्ट की इकाई इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) का मानना है कि साल 2008-09 में भारत की जीडीपी केवल 5.6% की दर से बढ़ेगी। वैश्विक मंदी का असर केवल भारत पर ही नहीं, बल्कि चीन पर भी पड़ेगा और उसकी विकास दर घट कर केवल 6% रह जायेगी। यह 1990 के बाद से इसकी सबसे धीमी बढ़त होगी। हालाँकि भारत सरकार का मानना है कि देश की आर्थिक विकास दर इस कारोबारी साल में 7% रहेगी, लेकिन ईआईयू भारत सरकार के इस अनुमान सहमत नहीं है। इसका कहना है कि वैश्विक आर्थिक मंदी के साथ-साथ घरेलू कर्ज बाजार के सिकुड़ने और मांग में आयी गिरावट से भारतीय अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है।