औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 2.4%
आज जारी किये गये आँकड़े के अनुसार नवंबर 2008 में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 2.4% रही है। इससे पहले अक्टूबर 2008 के लिए यह -0.4% रही थी। नवंबर 2007 में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 4.9% दर्ज की गयी थी। कैपिटल गुड्स क्षेत्र में नवंबर 2007 के 24.2% की तुलना में नवंबर 2008 में 2.3% की मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है। यदि मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र की बात करें, तो यह नवंबर 2007 के 4.7% के मुकाबले 2.4% रह गयी है।
विश्व बैंक द्वारा विप्रो टेक्नालॉजीज को प्रतिबंधित करने की खबर के बाद शेयर बाजारों में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में 220 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 12.05 बजे विप्रो का शेयर भाव 9.6% की कमजोरी के साथ 226.60 रुपये पर था। विश्व बैंक ने कहा है कि बैंक के कर्मचारियों को गलत फायदे पहुँचाने के आरोप में विप्रो को चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
राजीव रंजन झा