सत्यम मामले पर प्राइस वाटरहाउस की चुप्पी जारी
ऑडिट फर्म प्राइस वाटरहाउस ने सत्यम के मामले में एक ताजा बयान जारी किया है, लेकिन इसमें भी सत्यम के घोटाले पर कोई रोशनी डालने के बदले इसने चुप्पी ही साधे रखी है। इसने अपने बयान में कहा है कि "पिछले दो दिनों में सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के खातों में कथित अनियमितताओं के बारे में मीडिया में काफी खबरें छपी हैं। प्राइस वाटरहाउस वैधानिक रूप से सत्यम की ऑडिटर है। प्राइस वाटरहाउस ने ऑडिटिंग मानकों के मुताबिक ही कंपनी की ऑडिटिंग की और इसमें ऑडिटिंग के लिए उचित सबूतों को ही आधार बनाया गया।"