टीसीएस का पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, लेकिन अनुमान से कम बढ़ी ऑपरेटिंग आय
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं और कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6 प्रतिशत बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा है, जबकि बाजार में इसका अनुमान करीब 12,263 करोड़ रुपये का था।