खाते में कम मार्जिन देगा तगड़ा झटका, गणित समझ लें कारोबारी
इंडेक्स डेरिवेटिव अनुबंध में बदलावों पर कोटक सिक्योरिटीज के आशीष नंदा के विचार
इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में 6 बदलाव गुरुवार (21 नवंबर) से लागू होंगे। बुधवार (20 नवंबर) से निप्टान दिनों पर इंडेक्स डेरिवेटिव अनुबंधों पर ईएलएम (एक्सट्रीम लॉस मार्जिन) मार्जिन में 2% की वृद्धि लागू होगी। कोटक सिक्योरिटीज में डिजिटल बिजनेस के अध्यक्ष और प्रमुख आशीष नंदा ने इस बदलाव पर अपने विचार व्यक्त किये।