गेल इंडिया ने एलएनजी जहाज के लिए के-लाइन के साथ चार्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर किये
तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के वितरण में लगी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल इंडिया (GAIL India) ने एलएनजी जहाजों के बेड़े का विस्तार करने के मकसद से शुक्रवार (29 नवंबर) को सिंगापुर की जहाज कंपनी कावासाकी किसेन कीशा (के-लाइन) के साथ एक नव-निर्मित जहाज के लिए लंबी अवधि के चार्टर अनुबंध पर दस्तखत किये हैं। इस जहाज के 2027 में परिचालन शुरू करने की उम्मीद है। के-लाइन के पास एलएनजी परिवहन में 40 वर्षों का अनुभव है।