नवंबर की बिक्री सुस्त रहने से सोमवार को पिटे ज्यादातर ऑटो शेयर
सोमवार के कारोबार में शेयर बाजार में ऑटो क्षेत्र में कमजोरी का ही रुझान दिखा। जहाँ बीएसई सेंसेक्स 8 अंक की नाम-मात्र की बढ़त के साथ सपाट रह कर 40,802 पर बंद हुआ, वहीं बीएसई ऑटो सूचकांक में 0.94% की गिरावट आयी।