शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

23 जनवरी 2013 : क्या कहते हैं आपके तारे

जानिए बाजार की चाल गणेशास्पीक्स.कॉम के भविष्यवक्ता धर्मेश जोशी की नजरों से।
मिथुन : इस सप्ताह आप शक्ति के संचार का अनुभव करेंगे। दोहरे स्वभाव के कारण आप दुविधा में रहेंगे और किसी सही निर्णय नहीं पहुँच पायेंगे। व्यापार में बाधा या काम मे देरी हो सकती है। नौकरी में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। फिजूलखर्च बढ़ेगा लेकिन आय में वृद्धि की भी संभावना है। संतानों के स्वास्थ्य और पढ़ाई की चिंता रहेगी। अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। 
कर्क :  इस सप्ताह आप किसी के साथ भावनात्मक संबंध से बधेंगे। दोस्तों के साथ भी समय आनंदमय बीतेगा। खान-पान में सावधानी बरतें वरना बीमार हो सकते हैं। वाहन चलाते समय विशेष रूप से सावधानी बरतें। आप धार्मिक प्रवृत्ति और समाजसेवा की ओर झुकेंगे। पूजा-पाठ के लिए पैसे भी खर्च करेंगे। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है। हमेशा सतर्क रहेंगे तो रास्ते में आनेवाले भाग्यवृद्धि के अवसरों को सरलता से पकड़ सकेंगे। नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में लाभ मिलेगा। शेयर-सट्टे जैसे माध्यमों से आकस्मिक धन लाभ मिलने की संभावना है। लालच के दलदल में न फँसें। 
स्पष्टीकरण:
•  प्रत्येक भविष्यवाणी में दस मिनट के समय को कम ज्यादा समझकर भविष्यवाणी को समझें।
•  प्रत्येक भविष्यवाणी को पिछले वाक्य व समय की तुलना करके समझें। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2013)
 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख