

जानिए बाजार की चाल गणेशास्पीक्स.कॉम के भविष्यवक्ता धर्मेश जोशी की नजरों से।
सिंह : यह सप्ताह तन-मन की स्वस्थता के साथ शुरू होगा। सर्जनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष रूचि रहेगी। साहित्य कला क्षेत्र में कुछ नया सृजन करने की प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों को अपने प्रियजनों से मिलने का अवसर मिलेगा। धार्मिक तथा परोपकार के काम से मन को आनंद मिलेगा। घर में शांति का वातावरण होगा लेकिन रोज के कामों में रूकावट आ सकती है। कड़ी मेहनत के बाद मनोवांछित फल नहीं मिलेगा। अधिकारियों के साथ वाद-विवाद में न पड़े। व्यापारियों को धैर्य से काम लेना होगा। समाज में अपयश न मिलें, उसका ध्यान रखें।
स्पष्टीकरण:
• प्रत्येक भविष्यवाणी में दस मिनट के समय को कम ज्यादा समझकर भविष्यवाणी को समझें।
• प्रत्येक भविष्यवाणी को पिछले वाक्य व समय की तुलना करके समझें। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2013)