विशेषज्ञ से जानें मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा गिरावट क्यों आई?
अमेरिकी बाजारों में हालिया उतार-चढ़ाव ने वैश्विक निवेशकों की चिंता बढ़ाई है। हालांकि यह गिरावट फिलहाल एक सामान्य करेक्शन जैसी दिखती है। जियोपॉलिटिकल तनावों से डर जरूर बना है, लेकिन लंबे और बड़े युद्ध की संभावना कम मानी जा रही है, खासकर अमेरिका के बढ़ते कर्ज को देखते हुए।