एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरों का भविष्य, निवेशकों को क्या करना चाहिए?
एस्कॉर्ट्स कुबोटा के जून तिमाही के नतीजे थोड़े कमजोर रहे। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री घटी और ग्रोथ भी नकारात्मक रही। इसी वजह से इस समय शेयर का दाम (वैल्यूएशन) थोड़ा महंगा लग रहा है।हालांकि,सितंबर तिमाही में कंपनी की कमाई और बिक्री में सुधार की उम्मीद है, जिससे शेयर को सहारा (Support) मिल सकता है। जानें Escorts Kubota के शेयर पर एक्सपर्ट की राय.