शेयर मंथन में खोजें

ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) ने किया समझौता, शेयर में 1.61% की मजबूती

ब्रिगेड इंटरप्राइजेज ने संयुक्त विकास समझौता किया है।

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मैसूर प्रोजेक्ट्स ने कॉर्नरस्टोन बे ईस्ट डेवेलोपेर्स के साथ बेंगलुरु में 47 एकड़ जमीन को विकसित करने के लिए सयुक्त विकास समझौता किया है। बीएसई में ब्रिगेड इंटरप्राइजेज के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 178 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 180 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 176.90 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.35 बजे कंपनी के शेयर 2.80 रुपये या 1.61% की मजबूती के साथ 177.05 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 1972.82 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख