शेयर मंथन में खोजें

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को इसलिए मिला गोल्डन पीकॉक अवार्ड

भारती एयरटेल को पुरस्कार मिला है।

कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को निगमित प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए वित्त वर्ष 2016 के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड मिला है। कंपनी को यह पुरस्कार लंदन में 18 अक्टूबर को होने वाले 16 वीं लंदन वैश्विक सम्मेलन निगमित प्रशासन एवं स्थिरता और ग्लोबल बिजनेस मीट में दिया जाएगा। बीएसई में भारती एयरटेल के शेयर आज सोमवार को सपाट 323.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 324.80 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 321 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.47 बजे कंपनी के शेयर 0.90 रपये या 0.28% की कमोजरी के साथ 322.60 रुपये पर चल रहा है। 28 अप्रैल 2016 को यह शएयर 384.90 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 29 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 282.30 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख