
यूपीएल ने अपनी विदेशी सहयोगी कंपनी में हिस्सेदारी को बेच दिया है।
कंपनी ने अपने सयुक्त उद्यम यूनाइटेंड फोसफोरस बांग्लाजेश में अपने 50% हिस्सेदारी को 3.80 लाख रुपये में यीपीएल कॉर्पोरेशन को बेच दिया है। वित्त वर्ष 2014-15 में यूनाइटेंड फोसफोरस बांग्लादेश का टर्नओवर 636 लाख रुपये का रहा था। बीएसई में यूपीएल के शेयर गुरुवार को बढ़त के साथ 695 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह सेयर 696.25 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 681 रुपये तक फिसला। पूर्वाहन करीब 11.30 बजे कंपनी के शेयर 4.35 रुपये या 0.64% की मजबूती के साथ 687.95 रुपये पर चल रहा है। 15 सितंबर 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 710.90 रुपये का रहा था। 29 फरवरी 2016 को यह शेयर 342 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
Add comment