शेयर मंथन में खोजें

ट्रांसफॉर्मर और रेक्टीफायर्स (Transformers and Rectifiers) का शेयर 8.98% उछला

बीएसई में ट्रांसफॉर्मर और रेक्टीफायर्स (इंडिया) के शेयर में गुरुवार सुबह से ही तेजी का रुख है।

कंपनी ने जीआईएस / एचजीआईएस / टीजीआईएस के उत्पादन और वितरण के लिए चीन की जिआंगसु जिंगके स्मार्ट इलेक्ट्रिक कंपनी के साथ साझा उद्यम समझौता किया है। इस साझा उद्यम में कंपनी की हिस्सेदारी 60% होगी और शेष हिस्सेदारी जिंगके की होगी। बीएसई में ट्रांसफॉर्मर और रेक्टीफायर्स के शेयर आज शानदार बढ़त के साथ 348.80 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 378.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 342 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर 29.55 रुपये या 8.98% चढ़ कर 358.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2016)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख