
एनटीपीसी (NTPC) ने 800 मेगावाट इकाई-1 के संचालन की शुरुआत कर दी है।
यह इकाई कंपनी की कुडगी सुपर थर्मल पावर परियोजना की है, जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर को की गयी है। एनटीपीसी ने कहा है कि कंपनी द्वारा शुरू की यह पहली 800 मेगावाट की इकाई है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर सोमवार के 159.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 159.80 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे यह 0.60 रुपये या 0.38% की बढ़त के साथ 166.55 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 169.95 रुपये और निचला स्तर 116.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2016)
Add comment