
एनटीपीसी (NTPC) ने 660 मेगावाट क्षमता वाली नयी इकाई शुरू की है।
कंपनी द्वारा सोलापुर सूपर ताप ऊर्जा परियोजना की इस पहली इकाई के शुरू होने से एनटीपीसी की क्षमता बढ़ कर 44,194 मेगावाट और एनटीपीसी समूह की क्षमता 51410 मेगावाट हो गयी है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 167.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की मजबूती के साथ 167.60 रुपये पर खुला। 169.00 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 0.60 रुपये या 0.36% की बढ़त के साथ 167.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2017)
Add comment