
ओएनजीसी (ONGC) अपने गैस उत्पादन में वृद्धि की योजना बना रही है।
करीब एक दशक तक लगभग स्थिर उत्पादन के बाद कंपनी 1,100 करोड़ डॉलर के निवेश से अपने गैस उत्पादन में 30% तक की बढ़ोतरी करेगी।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 179.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 181.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 9 बजे यह 1.20 रुपये या 0.67% की बढ़त के साथ 181.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)
Add comment