
ओएनजीसी (ONGC) की विदेशी इकाई ओएनजीसी विदेश (OVL) लेबनान के पहले तेल और गैस अन्वेषण तथा उत्पादन लाइसेंसिंग दौर में बोली लगायेगी।
ओएनजीसी विदेश पाँच लेबनान के अपतटीय ब्लॉकों (1, 4, 8, 9 और 10) के लिए ऑपरेटर के रूप में बोली के लिए पूर्व-योग्यता प्राप्त कर चुकी है। बीएसई में ओएनजीसी का शेयर सोमवार के 162.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह हल्की बढ़त के साथ 163.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 0.90 रुपये या 0.55% की गिरावट के साथ 161.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)
Add comment