
जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयर ने आज 20 महीनों का ऊपरी स्तर छुआ।
कंपनी के शेयर में मजबूती इसे केंद्र सरकार से 224 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के कारण आयी है। इससे जेन टेक्नोलॉजीज के पास कुल 357 करोड़ रुपये के ठेके हो गये हैं। साथ ही आज एनएसई से पर कंपनी के 12 लाख से अधिक शेयरों में लेन-देन हुई, जो पिछले 6 महीनों के प्रतिदिन औसतन 2.04 लाख शेयरों के मुकाबले काफी अधिक है।
बीएसई में जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर 82.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 92.00 रुपये पर खुला और 92.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक ऊछला। करीब 12 बजे यह 5.10 रुपये या 6.20% की तेजी के साथ 87.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment