शेयर मंथन में खोजें

केईसी इंटरनेशनल (KEC International) ने संयुक्त उद्यम को बनाया सहायक कंपनी

केईसी इंटरनेशनल (KEC International) ने सऊदी अरब में स्थित संयुक्त उद्यम के अतिरिक्त शेयर खरीद कर अपनी सहायक कंपनी बना लिया है।

केईसी इंटरनेशनल की अल शरीफ जेवी (संयुक्त उद्यम) में 49% हिस्सेदारी थी, जिसे कंपनी ने अतिरिक्त 6,300 शेयर (2.10%) खरीद कर 51.10% तक बढ़ा लिया है। केईसी ने करीब 4.50 करोड़ रुपये के नकद सौदे में ये शेयर खऱीदे हैं।
उधर बाजार में गिरावट के बीच इस सकारात्मक खबर का केईसी के शेयर पर कोई प्रभाव नहीं दिखा। बीएसई में कंपनी का शेयर 388.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 388.00 रुपये खुल कर नीचे की ओर फिसला। सवा 11 बजे के करीब यह 2.05 रुपये या 0.53% की कमजोरी के साथ 386.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)





Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख