पाइप निर्माता कंपनी अपोलो पाइप्स (Apollo Pipes) के शेयर ने आज अपने एक महीने का उच्चतम स्तर छुआ।
कंपनी ने घोषणा की है कि इसने अहमदाबाद, गुजरात में स्थित अपने संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। इसी खबर से सुबह सवा 10 बजे के आस-पास इसके शेयर में एक तीखी उछाल आयी।
बीएसई में अपोलो पाइप्स का शेयर 564.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 572.00 रुपये पर खुला। सत्र के अंतिम कुछ मिनटों में कंपनी के शेयरों में 1.90 रुपये या 0.34% की हल्की बढ़त के साथ 566.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment