
2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में रिलायंस निप्पॉन लाइफ (Reliance Nippon Life) के शुद्ध लाभ में 35% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा 120 करोड़ रुपये से बढ़ कर 162 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 366 करोड़ रुपये से 17.2% की बढ़ोतरी के साथ 429 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में रिलायंस निप्पॉन लाइफ का शेयर 253.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 259.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 3.30 रुपये या 1.30% की वृद्धि के साथ 257.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Add comment