शेयर मंथन में खोजें

8% से अधिक उछला दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers) का शेयर

रसायन कंपनी दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers) के शेयर में 8% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

इसी खबर का कंपनी के शेयर शानदार असर दिख रहा है। कंपनी ने गुजरात के दहेज में स्थित संयंत्र में नाइट्रिक एसिड का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। करीब 550 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार किये गये संयंत्र की केंद्रित नाइट्रिक एसिड (सीएनए) के लिए क्षमता 92 केटीपीए (प्रति वर्ष किलो) है। वहीं जलमिश्रित नाइट्रिक एसिड (डीएनए) के लिए इसकी क्षमता 149 केटीपीए की है।
विभिन्न ग्रेड में नाइट्रिक एसिड का उपयोग नाइट्रो एरोमेटिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, डाई, स्टील रोलिंग उद्योग, रक्षा और विस्फोटक उद्योगों में किया जाता है। अब दीपक फर्टिलाइजर्स एशिया में नाइट्रिक एसिड की दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गयी है। कंपनी के पास तलोजा और दहेज में लगभग 10.7 लाख टन प्रतिवर्ष की संयुक्त क्षमता वाले सबसे बड़े एकीकृत नाइट्रिक एसिड संयंत्र हैं।
बीएसई में दीपक फर्टिलाइजर्स का शेयर 138.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 144.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 151.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 11.55 रुपये या 8.34% की वृद्धि के साथ 150.05 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,323.07 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 396.95 रुपये और निचला स्तर 104.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख