रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (27 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation) के शेयर खरीदने, जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने शुक्रवार (27 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर (Usdinr) खरीदने की, जबकि क्रूड ऑयल (Crude Oil) और जीरा (Jeera) बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (27 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज (DrReddys Laboratories), सीएट (Ceat) और जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (27 जनवरी) को गणतंत्र दिवस के अवकाश के बाद तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.00 बजे के आसपास 60.5 अंकों की तेजी दिखाई दे रही है और यह 0.34% की उछाल के साथ 18,014.0 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
राहुल अरोड़ा
सीईओ, निर्मल बंग इक्विटीज
मैं अभी बाजार को लेकर सतर्क आशावादी हूँ और निफ्टी को अगले छह महीनों में 18000 से 18500 के स्तर के आस-पास ही देखता हूँ। इस अवधि में सेंसेक्स 60,000 से 65,000 के दायरे में रह सकता है।
बृजेश आइल
टेक्निकल एवं डेरिवेटिव प्रमुख, आईडीबीआई केपिटल मार्केट्स
हमने मुनाफे वाले सात साल देखे हैं, इसलिए सूचकांक (इंडेक्स) का बेहतर प्रदर्शन शायद इस साल न हो। हमें अभी चुनिंदा शेयरों और क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2023 अनुमान से ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है।
अंबरीश बालिगा
सीईओ, हनीकॉम्ब वेल्थ एडवाइजर्स
मुझे लगता है कि 2023 के पहले छह महीनों में बाजार कुछ नरम रहेगा और इस दौरान हमें बाजार में एक ठीक-ठाक गिरावट देखने को मिलेगी। इस अवधि का उपयोग अपने पोर्टफोलिओ में अच्छे शेयरों को जमा करने के लिए करना चाहिए, क्योंकि इसके बाद तेजी का अगला दौर लंबे समय तक चलेगा।
अमरजीत सिंह
एमडी एवं सीईओ, क्वांट रोबो एनालिटिक्स
लंबी अवधि में भारतीय शेयर बाजार को लेकर मेरा नजरिया बड़ी तेजी का है। निवेशकों को चाहिए कि वे बाजार में आने वाली गिरावटों को तकनीकी (टेक्निकल) और बुनियादी (फंडामेंटल) रूप से मजबूत शेयरों में खरीदारी के अवसर के रूप में देखें।
विजय भूषण
पार्टनर, भारत भूषण ऐंड कंपनी
इस साल भारतीय बाजार में काफी तेजी देखने को मिलेगी। निवेशकों को चाहिए कि वे विकासोन्मुख शेयरों (ग्रोथ स्टॉक) में निवेशित रहें। पर बाजार पर करीबी नजर बनाये रखें।
जगदीश ठक्कर
निदेशक, फॉर्च्यून फिस्कल
हमें आशा है कि दक्षिण एशियाई देशों के अपने समकक्षों से भारतीय शेयर बाजार बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अगले छह महीनों में निफ्टी 18,000 के स्तर से लगभग 1,200 अंक ऊपर और नीचे के दायरे में रहेगा।
वी. रामचंद्रन, चेन्नई: मेरे पास सेंचुरी एन्का (Century Enka) के शेयर 435 रुपये के भाव पर हैं। लंबी अवधि के लिए आपकी सलाह क्या है? क्या इसे निचले भावों पर और खरीदें?
वरुण कोठारी, बांसवारा: फाइजर (Pfizer) के शेयर इन भावों पर खरीदना कैसा रहेगा? क्या मूल्यांकन ठीक लग रहा है?
कृतिका द्विवेदी, बरेली: मेरे पास एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) के चार शेयर 4468 रुपये के भाव पर हैं। पाँच-छह महीने के लिहाज से क्या नजरिया है?
शर्मिला जोशी
निवेश सलाहकार
लंबी अवधि में शेयर बाजार की संभावनाएँ अच्छी दिख रही हैं, मगर छोटी अवधि में कई चिंताएँ हैं। मेरे अनुमान से निफ्टी जून 2023 तक 18,500 के आस-पास होगा।
हमें आईटी सेक्टर में जिन नतीजों का इंतजार था, वो आ चुके हैं। अब निफ्टी का आईटी में नतीजों के आधार पर निवेश का फैसला करने का समय आ चुका है, यह कहना है बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का। उनके मुताबिक आईटी अब निवेश वाली श्रेणी में आ रहा है, जैसे एक समय में बैंकिंग क्षेत्र होता था।
निफ्टी जब तक 17800 के स्तर पर बंद भाव के आधार पर टिका हुआ है तक तब यहाँ गिरावट में खरीदारी के मौके बने हुए हैं। लेकिन इसे बैंक निफ्टी का साथ मिलेगा तभी यह मौजूदा स्तरों पर टिका रह सकता है।