मजबूत माँग और रिकॉर्ड निर्यात ऑर्डरों से जून में भारत की कारोबारी गतिविधियाँ बढ़ीं, पीएमआई 14 महीने के शीर्ष पर
भारत की आर्थिक गतिविधियों ने जून महीने में जोरदार रफ्तार पकड़ी है। एचएसबीसी के जारी ताजा फ्लैश पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमएई) सर्वे के मुताबिक, देश की अर्थव्यवस्था इस महीने अच्छी-खासी गति से आगे बढ़ी है, और इसका मुख्य कारण विनिर्माण और सेवा सेक्टर का प्रदर्शन है। एचएसबीसी फ्लैश कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स जून में बढ़कर 61 तक पहुँच गया, जो कि पिछले 14 महीनों का सबसे ऊँचा है।