सोने के रुपये में भाव अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुँच चुके हैं, जबकि डॉलर में यह उन स्तरों के आसपास घूम रहे हैं। चार्ट बता रहे हैं कि डॉलर में सोने के सर्वोच्च शिखर के करीब जरूर पहुँचेंगे।
अमित कुमार: फेडरल बैंक (Federal Bank) के 100 शेयर 90 रुपये के भाव पर लंबी अवधि के लिए खरीदे हैं। इस पर आपकी क्या राय है?
सोनम उदासी
सीनियर फंड मैनेजर, टाटा एएमसी
कारोबारी जगत और बैंकों की बैलेंस शीट में मजबूती दिख रही है, जिसके चलते आने वाले कई वर्षों तक विकास के अनुकूल रुख बने रहना चाहिए। यह देश के शेयर बाजार के लिए भी अच्छा संकेत होगा।
सिद्धार्थ भामरे
ईवीपी और शोध प्रमुख, रेलिगेयर ब्रोकिंग
इस साल भारतीय शेयर बाजार एक दायरे के अदंर ही घूमता नजर आयेगा। निवेशकों के लिए चुनिंदा शेयरों पर आधारित मौके बनते रहेंगे।
वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस सुस्त शुरुआत के बाद संभला। डाओ जोंस 100 अंक चढ़ कर बंद। वहीं एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
ओम नंदकुले, अकोला: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर रखे रहें या बेच दें?
राहुल कुमार: महिंद्रा ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive) में करीब 14-15 साल का ब्रेकआउट है, मैंने थोड़े से शेयर खरीदे हैं, उचित सलाह दें?
दुर्गेश शर्मा, दिल्ली: मेरे पास महिंद्रा ऐंड महिंद्र फाइनेंस (Mahindra and Mahindra Financial Services) के 300 शेयर 240.50 रुपये के भाव पर हैं। इसे कितने समय तक रखें, स्टॉप लॉस और लक्ष्य क्या रखें?
शीतल कुमार, नोएडा: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को किन स्तरों पर खरीदना चाहिये ? मैं इसे दो-तीन साल तक रखना चाहता हूँ।
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (25 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) और फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस (Firstsource Solutions) के शेयर खरीदने की, जबकि सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के स्टॉक बेचने की सलाह दी है। फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस के स्टॉक में मंगलवार (24 जनवरी) के भाव पर 14 दिन के नजरिये से खरीदारी करने की सलाह दी गयी है।
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (25 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर बेचने , जबकि एनटीपीसी (NTPC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने बुधवार (25 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX COPPER), क्रूड ऑयल (Crude Oil), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर (Usdinr) खरीदने की सलाह दी है।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (25 जनवरी) को नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में हल्की गिरावट के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.00 बजे के आसपास 47 अंकों की सुस्ती दिखाई दे रही है और यह 0.26% की नरमी के साथ 18,087.5 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
केनरा बैंक के तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफे में 91.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा 1502 करोड़ रुपये से बढ़कर 2881.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) में 23.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
ऐक्सिस बैंक के तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफे में 61.9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा 3614 करोड़ रुपये से बढ़कर 5853 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) में 32.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। शुद्ध ब्याज आय 8652.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 11459.3 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी वाला कारोबार रहा। डाओ जोंस 25 अंक उछलकर बंद हुआ।