बैंक ऑफ बड़ौदा ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किया है। बैंक के मुनाफे में 168% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 1779 करोड़ रुपये से बढ़कर 4780 करोड़ रुपये हो गया है। स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय 8612 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,525 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वित्त वर्ष 2023 में ब्याज से शुद्ध आय 26.8% बढ़कर 41,355 करोड़ रुपये रह गया है।
निजी क्षेत्र की बैंक करुर वैश्य बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं । करुर वैश्य बैंक के मुनाफे में 58.3% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बैंक का कंसो मुनाफा 213 करोड़ रुपये से बढ़कर 338 करोड़ रुपये हो गया है।
सोने के भाव में काफी समय से करेक्शन बकाया है, लेकिन 59,500 रुपये के स्तर से पहले सुधार की प्रक्रिया शुरू नहीं होती है (Gold MCX Price Today Live)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने 1975 डॉलर वाले स्तर का ध्यान रखना जरूरी है। मुझे लगता है कि सोने का चक्र अभी और चलेगा।
इन्फोसिस के नतीजे वाले दिन जो निचला स्तर बना था वही निफ्टी आईटी इंडेक्स में इस दौर का आधार बन गया है (Nifty IT Sector Analysis)। इस तिमाही से अगली तिमाही नतीजों के बीच निफ्टी आईटी इंडेक्स 26000 से 29000 के स्तर के बीच कारोबार करेगा। इसमें एक दायरे में बंधने के आसार बन रहे हैं।
ट्रेडिंग के कारोबारियों को सुस्ती में खरीदारी की रणनीति के तहत काम करना चाहिए। उन्हें शुक्रवार के निचले स्तर के सपोर्ट के साथ काम करना चाहिए। इसके नीचे मुनाफावसूली तीखी हो जायेगी (Nifty Live Trading)।
कच्चा तेल के हालात अभी उसके अनुकूल नहीं दिख रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इसमें ब्रेकडाउन के आसार बन रहे हैं और इसका 70 डॉलर वाला जो आधार है वह टूट जायेगा (Brent Crude Oil Price)। ऊपर की तरफ भी जो 77.50 का जो उच्च स्तर है उस पर भी बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है।
डॉव जोंस में अब भी 32000 पर मजबूत सहारा कायम है और ऊपर 35000 के आसपास जो बाधा है, वो बनी हुई है (Dow Jones Analysis)। इसमें पिछली बार से कोई अंतर नहीं है। डॉव जोंस में आगे की चाल सही मायने में तभी नजर आयेगी जब ब्याज दरों में नरमी आने के संकेत मिलेंगे।
डॉलर का चार्ट देखकर यही कहा जा सकता है कि 100 के पास जो मनोवैज्ञानिक आधार है उसका रिट्रेसमेंट एक बार फिर होना चाहिए (USDINR Trading Strategy)। लेकिन मेरा मानना है कि डॉलर इंडेक्स में वापसी 103-103.50 के स्तर तक ही संभव है, इससे ज्यादा आगे जाने के हालात मुझे नहीं लग रहे हैं।
इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में अप्रैल के महीने में तेज गिरावट देखी गई। उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार, इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध प्रवाह अप्रैल में घटकर 6,480 करोड़ रुपये रह गया, जो मार्च में 20,534 करोड़ रुपये था। अप्रैल में जोमैटो, नायका समेत अदाणी इंटरप्राइजेज के स्टॉक में म्यूचुअल फंड हाउसों ने भरोसा जताया।
फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato Ltd) ने जोमैटो यूपीआई (Zomato UPI) नाम से अपना यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेश किया है। इसे उसने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Ltd) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है।
पीवीसी (PVC) पाइप्स और प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के कंसो मुनाफे में 43.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 206.2 करोड़ रुपये हो गया है।
अमेरिकी बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार सुस्त शुरुआत के बाद आखिर में हरे निशान में बंद हुआ। 5 दिनों की लगातार गिरावट के बाद कल डाओ जोंस 48 अंक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 80 अंकों की तेजी रही।
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (16 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) आईटीसी (ITC Ltd), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation Ltd), कोल्ते पाटिल डेवलपर्स (Kolte-Patil Developers Ltd) और रोसरी बायोटेक (Rossari Biotech Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। आज कोल्ते पाटिल डेवलपर्स और रोसरी बायोटेक के स्टॉक में सोमवार (15 मई) के भाव पर 14-14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (16 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में एचसीएल टेक (HCL Technologies Ltd) और टाटा स्टील (Tata Steel Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने मंगलवार (16 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) खरीदने की, जबकि यूएसडी आईएनआर (Usdinr) को बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (16 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies Ltd), एल्गी इक्विपमेंट्स (Elgi Equipments Ltd), पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन (Polyplex Corporation Ltd), आरबीएल बैंक (RBL Bank Ltd) और डेल्टा कॉर्प (Delta Corp Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।