निफ्टी और टाटा स्टील खरीदें, ल्युपिन बेचें: आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (20 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर खरीदने, जबकि ल्युपिन (Lupin) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।