धनिया में तेजी, जीरे को 13,500 रुपये पर सहारा रहने की संभावना - एसएमसी
हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 8,200-8,600 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है। हल्दी वास्तव में स्वर्णिम वस्तु में बदल गयी है, कई किस्मों के हाजिर भाव पहले से ही 9,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गये हैं।