कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (25 जुलाई) को बेंचमार्क सूचकांक में कमजोर वैश्विक भावनाओं के बीच तकनीकी रूप से कमजोर शुरुआत हुई, मगर गैप डाउन शुरुआत के बाद इसमें तीव्र वापसी आयी। बाजार में दिन के निचले स्तर से 200/600 अंकों की रिकवरी देखने को मिली।