ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज मंगलवार (03 जून) की रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए निफ्टी (Nifty), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India), टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company), कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (Computer Age Management Services) और इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company) के शेयर में सौदे करने की सलाह दी है। कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज और इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर में सोमवार (02 जून) के भाव पर क्रमश: 30 और 14 दिनों नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।