शेयर मंथन में खोजें

अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़त, डॉव जोंस 30 अंक मजबूत

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़त दर्ज की गयी।

कल वायोमिंग में सेंट्रल बैंकर रिट्रीट में बोलते हुए फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलन और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष मारियो ड्रागी ने भविष्य की मौद्रिक नीति में किसी बदलाव का जिक्र नहीं किया, जिसका बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी, जिनमें एसऐंडपी 0.7%, डॉव जोंस 0.6% और नैस्डैक 0.8% ऊपर चढ़ा।
इसके अलावा शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 30.27 अंक या 0.14% की बढ़त के साथ 21,813.67 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 5.69 अंक या 0.09% की हल्की कमजोरी के साथ 6,265.64 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 4.08 अंक या 0.17% की मजबूती के साथ 2,443.05 पर बंद हुआ। इसके अलावा शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.92% की बढ़त दर्ज की गयी और डब्लूटीआई क्रूड 47.87 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख