शेयर मंथन में खोजें

रिकॉर्ड स्तर से नीचे गिरे अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक

गुरुवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूंचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

कई फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा घोषित किये गये बेहतर वित्तीय नतीजों का अमेरिकी बाजार पर कोई असर नहीं पड़ा।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 31.88 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 22,841.01 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 12.04 अंक या 0.18% की गिरावट के साथ 6,591.51 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 4.31 अंक या 0.17% की कमजोरी के साथ 2,550.93 पर बंद हुआ। इसके अलावा गुरुवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.38% की कमजोरी आयी और डब्लूटीआई क्रूड 50.60 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार में हल्की बढ़त दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख