शेयर मंथन में खोजें

अमेरिकी बाजार में शानदार बढ़त, डॉव जोंस 140 अंक हुआ मजबूत

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी।

कल बाजार पर कर सुधार को लेकर बढ़ी उम्मीद का प्रभाव पड़ा। हाल के कुछ सप्ताहों में कर कटौती बिल पर असमंजस के कारण ही अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव आया है। सोमवार को कारोबार के दौरान डॉव जोंस और एसऐंडपी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने के साथ ही नैस्डैक ने 7,000 का आँकड़ा पार किया।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 140.46 अंक या 0.57% की मजबूती के साथ 24,792.20 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 58.17 अंक या 0.84% की तेजी के साथ 6,994.76 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 14.35 अंक या 0.54% की मजबूती के साथ 2,690.16 पर बंद हुआ। इसके अलावा अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के दाम 0.24% की गिरावट के साथ 57.16 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख