शेयर मंथन में खोजें

बैंक और हेल्थकेयर शेयरों के कारण अमेरिकी बाजार में गिरावट

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में बैंक और हेल्थकेयर शेयरों में कमजोरी के कारण गिरावट दर्ज की गयी।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने रिपब्लिकन समर्थित टैक्स बिल पर हस्ताक्षर कर दिये, लेकिन चौथे दिन अमेरिकी शेयर बाजार में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। प्रमुख सूचकांक सोमवार तक पहुँच चुके रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे गिरे, लेकिन लगातार पाँचवें सप्ताह में बढ़त के साथ बंद हुए।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 28.23 अंक या 0.11% की कमजोरी के साथ 24,754.06 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 5.40 अंक या 0.08% की कमजोरी के साथ 6,959.96 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 1.23 अंक या 0.05% की हल्की गिरावट के साथ 2,683.34 पर बंद हुआ। इसके अलावा अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल का भाव 0.19% की बढ़त के साथ 58.47 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख