बजट से पहले बड़े दायरे में रहेंगे बाजार, नकारात्मक ट्रेंड अभी रहेगा जारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (30 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। फलस्वरूप निफ्टी में 215 अंकों की और सेंसेक्स में 802 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी।